Explore

Search

December 13, 2024 9:08 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मात्र गगन के मस्तक की बिंदी :हिंदी,शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

बिलासपुर. शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।इसके अंतर्गत  हिंदी विभाग में हिंदी परिषद का गठन किया गया ,जिसमें मालती साहू एम ए तृतीय सेमेस्टर को हिंदी परिषद काअध्यक्ष एवं कुमारी नीतू श्रीवास एम ए प्रथम सेमेस्टर को उपाध्यक्ष चुना गया । कुमारी मुस्कान यादव को सचिव एवं कुमारी विक्टोरिया को , सह सचिव चुना गया। कुमारी चांद हिंदी परिषद की कोषाध्यक्ष चुनी गई।

दिनांक 13 सितंबर को ” राष्ट्र निर्माण में हिंदी की भूमिका “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी संस्कृति तिवारी एम ए हिंदी ने प्रथम स्थान, कुमारी चांदनी यादव एम ए राजनीति ने द्वितीय स्थान एवं कुमारी कल्याणी सूर्यवंशी एम ए हिंदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।हिंदी विभाग की ओर से 13 सितंबर 2024 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने _हिंदी दिवस, हिंदी राष्ट्रभाषा, हिंदी मातृभाषा विषय पर चित्र बनाए। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी साक्षी तिर्की एम ए हिंदी ने प्रथम स्थान, कुमारी नीतू श्रीवास एम ए हिंदी में द्वितीय स्थान एवं उमाश्री मानिकपुरी बी सी ए _२ तथा मंजू वर्मा एम ए हिंदी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को हिंदी विभाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी शुभि यादव बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान ,कुमारी साक्षी तिर्की एम ए हिंदी ने द्वितीय स्थान तथा नीतू श्रीवास एम ए हिंदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

हिंदी दिवस पर स्वरचित काव्य पाठ की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें साक्षी उपाध्याय एम ए हिंदी ने प्रथम स्थान, कुमारी नेहा श्रीवास बीए द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।हिंदी दिवस पर छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ इसाबेला लकड़ा ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति है ,हमारी पहचान है ।हमारे व्यवहार में ,हमारी अभिव्यक्ति में हमारे संस्कार मे परिलक्षित होने चाहिए ।हिंदी साहित्य में “सत्यम, शिवम, सुंदरम ” दर्शन समाया हुआ है। हिंदी की सहायक प्राध्यापक बेलामहंत ने छात्राओं से कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है ।हमारे जीवन को दिशा प्रदान करती है। हिंदी का विद्यार्थी परिवार और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है ।अतिथि प्राध्यापक कुमारी खगेश्वरी साहू ने
“बनाकर मुकुट मां भारती के शीश पर सजी भारत की आन बान और शान है हिंदी “। कविता का सस्वर पाठ किया।कार्यक्रम के समापन में समवेत स्वर में छात्राओं ने हिंदी गान
किया– “मैं मातृगगन के मस्तक पर सदियों से अंकित बिंदी हूं, मैं सब की जानी पहचानी भारत की भाषा हिंदी हूं । ”
कार्यक्रम का सफल संचालन एम ए हिंदी की छात्रा साक्षी उपाध्याय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन कुमारी नीतू श्रीवास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर एल एन दुबे ,डॉक्टर एस के पटेल महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad