Explore

Search

March 18, 2025 2:50 am

IAS Coaching

माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश

बिलासपुर.  सरकार के समक्ष बिलासपुर जिले ke अपराधों  पेश आँकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि सरकार के ज़िम्मेदार माननीय ग्रह मंत्री जो कि उप मुख्यमंत्री भी है जिन्होंने विधानसभा में एक विधायक के बिलासपुर के अपराधों से संबंधित प्रश्न का उत्तर दिया और बताया कि बीजेपी की सरकार में तीस जून तक कुल 7056 अपराध हो चुके है और आज बिलासपुर के कोतवाल यानि पुलिस अधीक्षक जी का आँकड़ा जो कि मुख्यमंत्री जी को वाहवाही लेने के लिए कलेक्टर्स और एसपी कांफ्रेंस में बताया गया है वो केवल 5538 अपराध का बताया गया है जबकि ग्रह मंत्री जी का आँकड़ा केवल तीस जून तक का ही है। सवाल ये है कि जब तीस जून तक का अपराध सात हज़ार पार का है तो क्या इन ढाई महीनों में कोई अपराध नहीं हुआ या अपराध कम कैसे हो गये थोड़ा अविष्सनीय जैसा लग रहा है।और कुल अपराधों के आँकड़ों में हेराफेरी किया गया है बल्कि मारपीट के आँकड़े ग्रह मंत्री के बताते है कि तीस जून तक 1743 है और बिलासपुर पुलिस के केवल 28 बताते है,ये बड़ा फर्क दिखाया गया है,ग्रह मंत्री ने तीस जून तक बलात्कार के आँकड़े 129 बताते है और बिलासपुर पुलिस के केवल 134 बता रहे है यानि पिछले ढाई महीनों में ये आँकड़ा केवल पाँच का बढ़ा है जो विश्वास को कमजोर करता है।यही नहीं ग्रह मंत्री जी का हत्या का आँकड़ा तीस जून तक 28 बताता है और बिलासपुर पुलिस का भी 28 बताता है यानि पिछले ढाई महीनों में ज़िले में कोई हत्या नहीं हुआ है,जो थोड़ा अविश्वनीय जैसा लग रहा है।कुल मिलाकर समझ के परे है कि भ्रामक जानकारी बिलासपुर पुलिस ने दिया है या मंत्री जी ने ? लगातार हत्या और चाकूबाजी से बिलासपुर रोज़ लाल हो रहा है और बिलासपुर में एक डर का माहौल बना हुआ है और यही नहीं बिलासपुर में दुष्कर्म की घटनाएँ भी बढ़ी है लेकिन आँकड़ों में अंतर क्यों है ये सवाल बड़ा है ? लगातार बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे है यहाँ के विधायक चुनाव के समय बिलासपुर की जनता से झूठ बोले थे कि मैं यदि विधायक बन गया तो पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूँगा लेकिन बिलासपुर आज उनके कार्यकाल में प्रदेश की अपराधों की राजधानी बन गया है और उनको नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिए।बिलासपुर पुलिस प्रयास जरुर कर रही है इससे इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन ये काफ़ी नहीं है,पुलिस जनता की रक्षक है और बिलासपुर में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts