Explore

Search

November 21, 2024 3:41 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

चौथी राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता में 7 जिलों के 140 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया,सर्वाधिक पदक प्राप्त कर बिलासपुर पहले नंबर पर रहा  

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ एवं बिलासपुर जिला थांग-ता के संयुक्त तत्वाधान में चौथी राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त और 1 सितंबर को बिलासपुर के त्रिवेणी भवन में आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिता में 7 जिलों के 140 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिलासपुर के महापौर  राम शरण यादव  थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. योग के पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के चेयरमैन रविंद्र सिंह  ने किया।विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा विधानी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,  सुशील मिश्रा वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, कमलेश लोहात्रे , छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर,पैरा जुडो संघ के अध्यक्ष यू मुरली राव आदि अतिथि उपस्थित थे अतिथियों के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल वितरण किया गया प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त कर बिलासपुर प्रथम स्थान में रहा।

सूरजपुर के खिलाड़ियों ने उपविजेता का खिताब अपने जिले के नाम दर्ज की, प्रतियोगिता में निर्णायक श्री जितेंद्र साहू,घनश्याम सिंह, गणेश सागर,इरफान अहमद, अलवेणी राव, डोली कुजूर,कान्हा सोनी, बसंत गौटिआ, ऐश्वर्या साहू, प्रियांशु बीसाई, अर्जुन सोनी, सभी ने निर्णय की भूमिका बखूबी निभाया, 2 दिन चली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने अक्टूबर माह में ग्वालियर मध्य प्रदेश जाएंगे यह जानकारी छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश प्रमुख शेख समीर ने दी…

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad