बिलासपुर । कोटा विकासखंड के पटैता में आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद दो बच्चो की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है । कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के संयोजकत्व में गठित कमेटी में विधायक दिलीप लहरिया ,बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा धृते श और ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित हैं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधानसभा क्षेत्र के कोटा विकासखंड के पटेता ग्राम के कोरीपाड़ा में हुए नवजात शिशुओं की मौत को गंभीरता से लेते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के संयोजन में पांच सदस्य समिति का गठित गठन किया है जिसमें अटल श्रीवास्तव के साथ मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ,जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदि दीक्षित महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीमा रितेश को शामिल किया गया है समिति ग्राम का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर जिन शिष्यों को टीकाकरण किया गया उनके परिवारजनों से बातचीत कर रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कमेटी को सौंपेगी

Author: Ravi Shukla
Editor in chief