Explore

Search

September 14, 2025 1:33 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

कांग्रेस नेता ने पूरे परिवार के साथ खाया ज़हर सभी की मौत पुलिस जाँच में जुटी

राजू शर्मा ।जांजगीर-चांपा
क़र्ज़ से परेशान कांग्रेस नेता पंचराम यादव अपनी पत्नी बेटे समेत ज़हर का सेवन कर लिया जिनकी उपचार के दौरान बिलासपुर ज़िला अस्ताल में मौत हो गई ।जाँजगीर ज़िले के लिए जहाँ आज़ कालादिवस रहा वहीं समूचेनगर में शोक की लहर है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है ।ज़िला अस्तपातल में पीएम के बाद पार्थिव शरीर को जांजगीर-चांपा के लिए रवाना कर दिया गया है ।जहां मुक्ति धाम में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और 2 बेटों के साथ जहर का सेवन कर लिया। जिससे बड़े बेटे की मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता, पत्नी और छोटे बेटे को हालत गंभीर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां तीनों ने आज रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। कर्ज से परेशान होकर कांग्रेस नेता ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जांजगीर के बोंगापार का है। यहां के रहने वाले कांग्रेस नेता पंचराम यादव (66) उसकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55) पुत्र नीरज यादव (बंटी) (28) और सूरज यादव (25) ने 30 अगस्त को एक साथ जहर सेवन कर लिया। घर के बाहर किसी को पता न चले इसलिए सामने दरवाजे पर ताला लगा दिया था और पीछे के दरवाजे से वापस जाकर वहां का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उसके घर गई। दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जब पड़ोसी और उसके स्वजन घर अंदर गए तो सभी गंभीर अवस्था में पड़े थे। इसके बाद आसपास के लोगों ने रात लगभग आठ बजे सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखकर रात में ही सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। सिम्स में ही देर रात पंचराम के बड़े बेटे नीरज यादव की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों का इलाज चल रहा है। रविवार सुबह सभी लोगों की मौत की खबर आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS