Explore

Search
Close this search box.

Search

December 30, 2024 9:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कला और संस्कृति ही देश की आधारशिला में अग्रणी है – शैलेश ,पांच दिवसीय प्रणवम महोत्सव 2024 का हुआ शुभारंभ,

बिलासपुर।आज साईं नृत्य निलयम संस्थान द्वारा प्रणवम महोत्सव के तीसरे संस्करण की शुरुआत शूक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से कोनी रोड में स्थित कृषि महाविद्यालय में हुई।, कार्यक्रम में बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में शैलेश पांडेय के साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ऋतु पांडेय भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने कहा कि प्रणवम कार्यक्रम में वे हर वर्ष आते है और हर वर्ष बहुत ही अच्छा कार्यक्रम होता है और ये बिलासपुर के लिए एक अच्छी बात है,आगे उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति हमारे देश की पहचान है और हमारे देश में विभिन्न भाषाओं और बोलियों बोली जाती है एवं विभिन्न धर्म और जातियों के नागरिक रहते है इसलिए हमारी संस्कृति में विविधताएँ है और इस कार्यक्रम में सभी संस्कृतियाँ मंच पर दिखाई देती है,पूर्व विधायक ने आयोजक श्वेता नायर और अरुण नायर की तारीफ़ किया और हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दिया।
प्रणवम महोत्सव एवं साईं नृत्य निलयम संस्थान की अध्यक्ष *गुरु श्वेता नायर* ने बताया की 30 अगस्त से प्रारंभ होने वाले इस प्रणवम महोत्सव 2024 में 10 राज्यों से लगभग 1050 प्रतिभागी भाग ले कर नृत्य एवं संगीत के विभिन्न का कलाओ जैसे भरतनाट्यम्,कत्थक,कुचिपुड़ी,ओड़िसी, हिंदुस्तानी मसंगीत,क्लासिकल संगीत आदि नृत्य एवम संगीत कलाओं की 22 श्रेणी में प्रस्तुति देंगे !
यह शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, पश्चिमी, लोक, हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत आदि जैसी 20 श्रेणियों में नृत्य और संगीत का 5 दिनों तक चलने वाला उत्सव है।

मुख्य कार्यक्रम आयोजक हैं श्री मधुसूदन मेनन, श्री वी राजू, श्री संतोष, श्री बिमलेश सिंह, श्रीमती विद्या शंकरन, श्री राज शेखर, श्री पी बघेल ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts