बिलासपुर । कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव बुधवार को विधानसक्षा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। ग्राम पोड़ी शा.उ.मा.विद्यालय, खैरा शा.उ.मा.विद्यालय पहुचकर छात्राओं को सरस्वती सायकल निःशुल्क योजना के तहत सायकल वितरण किया और स्कूल द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपरण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय स्कूलों का संरक्षण निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। छात्र-छात्राओं के लिए शासकीय योजनाए लागू की गई है अधिकारी और शिक्षक उसका सत्प्रतिशत क्रियान्वयन करवाए। निःशुल्क गणवेश वितरण एवं निःशुल्क पुस्तक कॉपी वितरण, निःशुल्क सायकल वितरण ये सभी योजनाए शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु है। जनभागीदारी समितियॉ भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, बालिकाएं शिक्षित होगी तो दो परिवार शिक्षित होता है। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण अध्यक्ष यासीन खान , प्राचार्य पोड़ी श्रीमती सीमा पांडेय, सरपंच रामाकांत मरकाम , प्राचार्य खैरा सी एस पैकरा , सरपंच खैरा जगन्नाथ आर्मो, मेदनी त्रिपाठी , शीतल जायसवाल ,कृष्णा साहू , महावीर साहू , सुभाष अग्रवाल , संतोष साहू , नेतराम साहू , शैलेंद्र राजपूत , संतोष विश्वकर्मा , रवि रावत , राजा रावत , संतोष सोनी , विमल सोनी , रियाज अहमद खोखर, कदीर खान , पावक सिंह , दिना यादव , मध्यम सिंह राजपूत , राम पाल पोर्ते , मिथलेश दास , शिक्षकगण, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज ...
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...