बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उत्साह जनक जानकारी देते हुए बताया कि आगामी अक्टूबर माह से बिलासपुर से मुंबई वाया जलगांव और बिलासपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद हवाई सेवा प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।
समिति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की एलाइंस एयर कंपनी के द्वारा बिलासपुर से दिल्ली उड़ान को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद से उत्साहित होकर बिलासपुर से मुंबई और हैदराबाद मार्ग पर नई उड़ान प्रारंभ करने की संभावना को टटोला गया था ।कंपनी के द्वारा किए गए आकलन में मुंबई से जलगांव चल रही उड़ान को बिलासपुर तक बढ़ाने और हैदराबाद जगदलपुर रायपुर उड़ान के रायपुर स्टॉपेज समाप्त हो जाने के कारण उसे बिलासपुर लाने के बारे में अच्छी रिपोर्ट आई है।
गौरतलब है कि एलाइंस एयर कंपनी के द्वारा रायपुर में अपना सेटअप पूरी तरह समाप्त कर लिया है और जो उड़ान हैदराबाद से जगदलपुर होकर रायपुर तक चल रही थी वह अब रायपुर आना बंद कर रही है ऐसे में कंपनी को राज्य के दूसरे प्रमुख शहर बिलासपुर में अच्छी संभावनाएं दिखाई पड़ रही है और वह बिलासपुर को अपने प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है।
बिलासपुर से जलगांव होकर मुंबई उड़ान चालू होने पर बिलासपुर के लोगों को महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों और शिर्डी आदि जाने के लिए एक नजदीकी एयरपोर्ट उपलब्ध होगा साथ ही साथ मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी बिलासपुर को मिल सकेगी। इस उड़ान में करीब चार घंटे लगने की संभावना है जबकि बिलासपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद की उड़ान ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से कोलकाता चल रही उड़ान को अभी भी अच्छा प्रतिसाद ना मिलने पर चिंता व्यक्त की है और नागरिकों से अपील की है कि वह बिलासपुर से कोलकाता उड़ान को प्राथमिकता के आधार पर चयनित कर सफल बनाएं वर्तमान में 72 सीटर विमान में 30-35 यात्री ही सफर कर रहे हैं जबकि कम से कम 50 यात्री सफर करेंगे तब यह उड़ान आगे लगातार चल सकेगी ।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के क्रम से सर्वश्री बद्री यादव राकेश शर्मा समीर अहमद दीपक कश्यप महेश दुबे टाटा रविंद्र सिंह ठाकुर डॉ प्रदीप राही प्रकाश बहरानी रमाशंकर बघेल चित्रकांत श्रीवास पप्पू केसरी ओम प्रकाश शर्मा शेख अल्फाज चंद्र प्रकाश जायसवाल संतोष पीपलवा विजय वर्मा शैलेश शर्मा राघवेंद्र सिंह मोहन जायसवाल मनोज तिवारी रणजीत सिंह खनूजा मनोज श्रीवास केशव गोरख अनुराग पांडे धर्मेश शर्मा राजा अवस्थी अनिल गुलहरे आनंद वर्मा अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।