बिलासपुर।वन्दे मातरम मित्र मण्डल बिलासपुर के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर – हिन्दू धर्म : चुनौतियाँ और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान आयोजित,मुख्य वक्ता सनातन धर्म और संस्कृति के योद्धा,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना अस्थिरोग विशेषज्ञ, VY हॉस्पिटल रायपुर क्षेत्र संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मध्यक्षेत्र (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) करेंगे।
आयोजन 25 अगस्त 2024, दिन रविवार को, समय सायं 5:00 सेcस्थान सिम्स ऑडीटोरियम होगा ।आयोजक वन्दे मातरम मित्र मण्डल ने भाईयों एवं बहनों से निवेदन किया है कि कृपया समय से कम से कम 5 मिनट पूर्व स्थान ग्रहण कर लें। कार्यक्रम शाम 4:59 पर शंखवादन के साथ प्रारंभ हो जाएगा।