बिलासपुर।हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विधानसभाओं में रचनात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है इस क्रम में आज विधानसभा बेलतरा के मोपका चौक स्थित सहित दीपक उपाध्याय की प्रतिमा,चिंगराजपारा स्थित भारत माता की प्रतिमा,एवं मोपका चौक स्थित डा.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर युवामोर्चा बेलतरा शहर मंडल द्वारा अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया युवामोर्चा के कार्यक्रताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मौके की साफ सफाई की बता दें कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर स्वतंत्रता दिवस के 76 वे वर्ष में देश भर में तिरंगा यात्रा निकाले जाने योजना बनाई गई है जिसमे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम को शामिल किए गए हैं कुछ दिवस पूर्व ही स्वतंत्रता सेनानियों और सेवानिवृत सेना के जवानों का अभिनंदन समारोह आयोजित की गई
थी। आज मोपका चौक में युवामोर्चा ने शहर मंडल के भाजपा नेताओं के साथ मिलकर शहिद दीपक की प्रतिमा स्थल की सफाई कर उनका माल्यार्पण किया इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने उपस्थित कार्यकृताओं ओर जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत ही गौरव का क्षण है कि आज हमारा देश विश्व पटल पर एक सामरिक और आर्थिक शक्ति बन कर उभरी है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है देश के जिम्मेदार नागरिक होने की वजह से हमारे भी कुछ कर्तव्य हैं हमारा नगर स्वच्छ हो सभी सार्वजिंक संसाधनों के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगे देश के सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के लिए हमारे मन में कृतज्ञ भाव जगे इस निमित्त से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अतः हमे बड़े ही समर्पित भाव से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगाl इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू,उमेश गौराहा,प्रणव शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष धनजय त्रिपाठी, महामंत्री जित्तू साहू,राजेंद्र अग्रहरी,अनमोल झा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी,अभिषेक साव,अंकुश गुप्ता,प्रवीण यादव,उदित सिंह,यश गौरहा,नारद वर्मा,शैलेश गोरख,रेखा सूर्यवंशी,संजू तिवारी,राजेश तिवारी,आयुष यादव,मोहित पटेल,आदित्य पांडे,जयकिशन पाठक,विकास साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।