Explore

Search

December 6, 2025 5:27 pm

मझगांव में विधिक साक्षरता पर कार्यशाला

साइबरफ्रॉडसेबचनेवक्ताओंनेदियाव्याख्यान
बिलासपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में आज डीपी विप्र लॉ कॉलेज बिलासपुर के विधि विभाग द्वारा विधिक साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कक्षा 11वीं की छात्रा विदुषी तिवारी एवं साथियों ने प्रस्तुति दी।
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने तथा प्रतिवेदन व्याख्याता श्री शोभ राम पालके ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अपूर्वा पांडेय ने पॉक्सो एक्ट 2012, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में वक्ताओं द्वारा उपाय बताये गये। छात्रों ने भी प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के वरिष्ठ छात्र अभय पात्रे ने किया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती गीता पांडे ने किया। इस अवसर पर सह प्रवक्ता विभांशु अवस्थी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक और लॉ कॉलेज के छात्र उपस्थित

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS