-
बिलासपुर।सीनियर नेशनल रग्बी रवाना फुटबाल सेवंस चैंपियनशिप जो की पुणे के बालेबाडी खेल मैदान में 29 व 30 जून को आयोजित हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम आज सुबह रायपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन से पुणे के लिए रवाना होंगे . जिसमे बिलासपुर जिले से मार्क थामस, ऋतिक श्रीवास्तव अभिनव यादव व ललित राठिया का चयन हुआ है जो कि बिलासपुर जिले से छत्तीसगढ़ टीम से खेलेंगे।
-
जिसमें मैनेजर के रूप में बिलासपुर से शुभम मानिक टीम में शामिल है. बिलासपुर टीम के कोच शुभम मानिक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief