Explore

Search

January 31, 2026 10:08 pm

रायपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,कबीर नगर पुलिस ने 50 हजार की हेरोइन के साथ पंजाब के आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कबीर नगर थाना क्षेत्र से अवैध रूप से हेरोइन चिट्टा की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 50 हजार रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीसीपी वेस्ट संदीप कुमार पटेल के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। अभियान को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ईशु अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक एस.एन. सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

एसीपी वेस्ट राहुल देव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार थाना कबीर नगर क्षेत्र अंतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी में एक संदिग्ध व्यक्ति के नशीले पदार्थ की बिक्री के उद्देश्य से मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 8.53 ग्राम हेरोइन चिट्टा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है, तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अवतार सिंह उर्फ पवन 31 वर्ष निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 21/2026 के तहत धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS