Explore

Search

January 31, 2026 7:14 pm

सशक्त मोबाइल ऐप से चोरी के तीन वाहन चिन्हित, आईजी एसएसपी के निरीक्षण में सामने आई सफलता

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रेंज में नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस रामगोपाल गर्ग द्वारा एसएसपी बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह के साथ थाना तोरवा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चोरी गए वाहनों की त्वरित पतासाजी के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित सशक्त मोबाइल ऐप का जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवहारिक रूप से उपयोग कराया गया।

निरीक्षण के समय थाना तोरवा में लावारिस हालत में खड़े दोपहिया वाहनों को सशक्त ऐप के माध्यम से चेक किया गया। जांच में स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 04 CX 7848 के संबंध में थाना सिविल लाइन, जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 780/2022 के तहत चोरी की मशरूका होना पाया गया। इसी प्रकार एक्टीवा क्रमांक CG 04 MB 2782 के संबंध में थाना गंज, जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 15/2025 पंजीबद्ध पाया गया।

वहीं थाना तारबहार क्षेत्र में सशक्त ऐप से की गई जांच में मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 ED 6156 के चोरी होने की पुष्टि हुई, जिसके संबंध में थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 435/2023 दर्ज है।

इस प्रकार सशक्त मोबाइल ऐप के प्रभावी उपयोग से थाना तोरवा से दो तथा थाना तारबहार से एक लावारिस वाहन को चोरी की श्रेणी में चिन्हित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर संबंधित थानों चकरभाठा एवं जिला रायपुर को तत्काल सूचना प्रेषित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एएसपी पंकज पटेल के अनुसार सशक्त मोबाइल ऐप चोरी गए वाहनों की पहचान और अपराधों की त्वरित जांच में एक सशक्त तकनीकी माध्यम के रूप में सामने आ रहा है जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS