Explore

Search

January 31, 2026 2:16 pm

जेल से छूटते ही बदला लेने के लिए कर दी हत्या, आरोपितों के मकान में लगाई गई आग

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खूनखराबे का रूप ले लिया। आदतन बदमाश बताए जा रहे युवक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।


कोतवाली क्षेत्र के करबला निवासी शानू उर्फ अनम खान (27) शुक्रवार की शाम करीब छह बजे हैप्पी स्ट्रीट की ओर घूमने गया था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले सैफ खान और विकास तिवारी ने उसे घेर लिया। दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर सैफ और विकास ने शानू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल शानू जमीन पर गिर पड़ा। घटना के समय वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही शानू के भाई अमन हुसैन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि शानू आदतन बदमाश था और तीन साल पहले जरहाभाठा क्षेत्र में सतीश तिवारी की चाकू मारकर हत्या के मामले में जेल जा चुका था। इस घटना के बाद से ही दोनों गुटों के बीच रंजिश चली आ रही थी। सतीश की दोस्ती विकास और सैफ से थी और उसी हत्या का बदला लेने के लिए दोनों लंबे समय से शानू की तलाश में थे। पुलिस के अनुसार सैफ खान सात दिन पहले ही एक मामले में जेल से छूटा था। जेल से बाहर आते ही उसने शानू की हत्या की योजना बना ली थी। शुक्रवार को मौका मिलते ही उसने विकास के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपित यूपी फरार होने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शहरभर में घेराबंदी कर दी और दोनों के परिचितों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि दोनों मस्तूरी की ओर भाग रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।


समझौते के लिए बना रहा था दबाव
पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में शानू ने उस पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले में समझौते के लिए शानू लगातार उस पर दबाव बना रहा था। वहीं सतीश तिवारी की हत्या को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच रंजिश बनी हुई थी। इन्हीं कारणों से सैफ और विकास ने मिलकर शानू की हत्या कर दी।


आरोपियों के मकान में लगा दी आग
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपितों के मकान में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। जांच पूरी होने के बाद मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS