Explore

Search

January 31, 2026 2:22 pm

बच्चों को नशीली दवाएं उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार, नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। जूना बिलासपुर क्षेत्र में नाबालिग बच्चों को नशीली दवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें नशे का आदी बनाने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बच्चों को मेडिकल नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था, जिससे न केवल उनके स्वास्थ्य पर गंभीर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था, बल्कि वे अपराध की राह पर भी बढ़ रहे थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।


कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि जूना बिलासपुर क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नाबालिग बच्चे नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चे मेडिकल नशे के आदी हो चुके हैं और चोरी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए। इसी दौरान सूचना मिली कि मोहल्ले में रहने वाला अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगना (25) नाबालिगों को नशीली दवाएं उपलब्ध करा रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद नाबालिग बच्चे मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के एंपुल, प्रतिबंधित टैबलेट, निडिल और सिरिंज बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नाबालिग बच्चों को नशीली दवाएं देकर उन्हें नशे का आदी बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 77 तथा बीएनएस की धारा 123, 275 और 286 के तहत अपराध दर्ज किया है। इधर, नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने गांधी चौक मिनी स्टेडियम वाली गली में दबिश देकर दयालबंद नयापारा निवासी प्रिंस बोले (20) को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से नौ स्ट्रिप में 90 नग नशीली टैबलेट बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी पहले गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने नशीली दवाओं को बेचने के उद्देश्य से लाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सप्लाई चेन की जांच जारी
एसएसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए हर मामले की इंड-टू-इंड जांच के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस नशीली दवाओं की सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। आरोपियों को नशीली दवाएं उपलब्ध कराने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है, जिसके आधार पर नशे के बड़े कारोबारियों तक पहुंचने की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS