Explore

Search

January 31, 2026 2:34 pm

स्कूल में छात्रों के बीच विवाद, बाहरी लोगों ने घुसकर की मारपीट

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पं. रामदुलारे दुबे स्थित एक शासकीय स्कूल में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छात्रों के आपसी विवाद में बाहरी लोगों की एंट्री हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पं. रामदुलारे दुबे स्कूल में कक्षा नौवीं और दसवीं में अध्ययनरत दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। प्रारंभिक तौर पर यह विवाद स्कूल परिसर तक ही सीमित था, लेकिन इसी दौरान एक छात्र ने अपने परिजनों को फोन कर स्कूल बुला लिया। कुछ ही देर में बाहरी लोग स्कूल परिसर में पहुंच गए और उन्होंने विवाद में हस्तक्षेप करते हुए छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से स्कूल में पढ़ रहे अन्य छात्र दहशत में आ गए। शिक्षकों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मारपीट में एक छात्र को चोटें आ चुकी थीं। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस की टीम तत्काल स्कूल पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद छात्रों, शिक्षकों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन नाबालिगों समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से थाने में पूछताछ की जा रही है। सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि छात्रों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक छात्र द्वारा बाहरी लोगों को बुलाने के बाद स्थिति बिगड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों के मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS