Explore

Search

January 31, 2026 2:33 pm

सेंदरी में कांग्रेस का दोहरा आंदोलन: मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत धरना, धान खरीदी तिथि बढ़ाने को लेकर एनएच पर चक्काजाम

मनरेगा को कमजोर कर रही भाजपा सरकार: विजय केशरवानी

बिलासपुर ।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस से जुड़े मनरेगा बचाओ संग्राम के बैनर तले रविवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सेंदरी गांव में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए चक्काजाम किया गया। आंदोलन का नेतृत्व बेलतरा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला प्रभारी विजय केशरवानी ने किया।

धरना कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान तथा विभिन्न कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

धरना को संबोधित करते हुए विजय केशरवानी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कांग्रेस सरकार की एक कानूनन गारंटी वाली योजना रही है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

केशरवानी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में गरीबों को आजीविका का सहारा मनरेगा से मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के स्वरूप में बदलाव कर इसे धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा द्वारा 125 दिन रोजगार देने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्यांश के लिए संसाधनों की स्पष्ट व्यवस्था नहीं की गई है।

धरना समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय केशरवानी के नेतृत्व में धान खरीदी की तिथि और सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया। इस दौरान नारेबाजी की गई। पुलिस प्रशासन पहले से मौके पर तैनात था। आंदोलन के दौरान एक एंबुलेंस को बिना रोके निकलने दिया गया। निर्धारित समय के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया।

केशरवानी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धान खरीदी का लक्ष्य तय किया था, लेकिन बड़ी मात्रा में धान की खरीदी अब भी शेष है। उन्होंने मांग की कि खरीदी की तिथि बढ़ाई जाए, प्रति किसान खरीदी की सीमा में वृद्धि की जाए और जिन किसानों के रकबे ऑनलाइन शून्य कर दिए गए हैं, उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी, किसान नेता तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, राजेंद्र साहू, ऋषि पांडेय, जगदीश कौशिक, रतनपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष प्रभंजन बैसवाड़े, धनंजय सिंह, अनिल यादव, शीतल दास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS