Explore

Search

January 31, 2026 5:37 pm

ऑपरेशन निश्चय के तहत महासमुंद पुलिस ने किया 2 करोड़ 60 लाख रुपये का गांजा जप्त: 9 आरोपी गिरफ्तार

4 करोड़ रुपये की संपत्ति SAFEMA अधिनियम के तहत अटैच करने की प्रक्रिया जारी,महाराष्ट्र–ओडिशा तस्करी नेटवर्क का खुलासा

महासमुंद। जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशामुक्त महासमुंद के लक्ष्य के अनुरूप एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 520 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इस अंतरराज्यीय तस्करी प्रकरण में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोमाखान में दर्ज इस प्रकरण में पुलिस ने गांजा तस्करी की पूरी श्रृंखला एंड टू एंड आपरेशन का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 1 थोक खरीददार 2 खुदरा विक्रेता 1 परिवहन सरगना 4 परिवहनकर्ता तथा 1 मुख्य थोक विक्रेता बैकवर्ड लिंक शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे निवासी रामदास चंदू सोनवाने को प्रमुख खरीददार के रूप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है तथा वह तड़ीपार रह चुका है। विवेचना में उसके नेटवर्क से जुड़ी लगभग 4 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हांकित की गई है जिसे SAFEMA अधिनियम के तहत अटैच करने की प्रक्रिया जारी है।

महाराष्ट्र–ओडिशा तस्करी नेटवर्क का खुलासा

पुलिस ने ओडिशा से महाराष्ट्र तक गांजा परिवहन कराने वाले मुख्य सरगना आकाश जाधव को भी गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीते एक वर्ष में विभिन्न माध्यमों से कम से कम छह बार गांजा परिवहन किया गया। आरोपी पुणे के एक प्रकरण में पिछले छह माह से फरार था।

सोशल मीडिया से चर्चित तस्कर भी गिरफ्त में

पुलिस के अनुसार आकाश जाधव सोशल मीडिया पर सर्पमित्र आकाश जाधव नाम से सक्रिय है और सर्प-रक्षा गतिविधियों से भी जुड़ा रहा है। उसकी लगभग 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हांकित की गई है।

ओडिशा से आपूर्ति, महाराष्ट्र में खपत

बैकवर्ड लिंक के तहत ओडिशा के कालाहांडी जिले से गांजा संग्रह कर आपूर्ति करने वाले मुख्य आरोपी रंजन दुर्गा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क के अन्य सदस्यों, वित्तीय लेन-देन और संपत्तियों की गहन जांच की जा रही है।

प्रकरण का विवरण एक नज़र में

• थाना: कोमाखान

• अपराध क्रमांक: 03/2026

• धाराएं: 20(ख)(2)(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट; 338, 336(3), 340(2) बीएनएस

• जब्त गांजा: 520 किलोग्राम

अनुमानित कीमत: लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये

पुलिस ने बताया कि जब्त सामग्री का विधिवत वजन, सील-मुद्रांकन कर पंचनामा तैयार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

महासमुंद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस या एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS