Explore

Search

January 31, 2026 7:16 pm

नव पदस्थ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने ली अपराध समीक्षा बैठक,गुंडागर्दी पर जीरो टॉलरेंस, सख्त विवेचना से सजा सुनिश्चित करने के निर्देश

रायगढ़, 30 जनवरी।नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों थाना-चौकी एवं शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक के शुरुवात में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया जिसके पश्चात अपराध समीक्षा प्रारंभ हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि फरवरी माह से प्रत्येक माह निर्धारित एजेंडा के अनुसार नियमित क्राइम मीटिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने लंबित अपराधों एवं शिकायतों को प्राथमिकता में लेते हुए समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध दर्ज कर निराकरण करना नहीं बल्कि मजबूत और तथ्यपरक विवेचना के माध्यम से आरोपियों को सख्त सजा दिलाना होना चाहिए। विवेचना स्तर में सुधार हेतु नगर पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक को विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने तथा विवेचना संबंधी मार्गदर्शन हेतु पृथक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी श्री सिंह ने जिले में बेसिक पुलिसिंग को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर देते हुए नियमित पेट्रोलिंग बदमाशों की सघन जांच निगरानी गुंडा एवं असामाजिक तत्वों पर सतत नजर रखने तथा विजिबल पुलिसिंग अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में शामिल किया जाए और उनकी गतिविधियों एवं आय के स्रोतों की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी ने गौ-तस्करी अवैध शराब जुआ-सट्टा, गांजा एवं नशीली दवाओं के कारोबार के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित अपराधों और शिकायतों के निराकरण के लिए माह के प्रारंभ से ही फोकस करने को कहा।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ओवर स्पीड नशे में वाहन चलाने तथा मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों के विरुद्ध नियमित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों को भी वृहद स्तर पर संचालित करने पर बल दिया गया।

एसएसपी श्री सिंह ने टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए सीसीटीएनएस एवं सभी विभागीय पोर्टलों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के अच्छे कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया एवं सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की आवश्यकता भी रेखांकित की।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों के साथ पुलिस का व्यवहार सौम्य होना चाहिए जबकि आपराधिक तत्वों पर पुलिस का खौफ स्पष्ट दिखाई देना चाहिए। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनसहभागिता बढ़ाने और जागरूकता कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी अनिल विश्वकर्मा नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह डीएसपी सुशांतो बनर्जी श्रीमती साधना सिंह प्रशिक्षु डीएसपी अजय नागवंशी रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित जिले के समस्त थाना-चौकी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS