Explore

Search

January 31, 2026 7:18 pm

पीएम आवास निर्माण में बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ में अव्वल

पीएम जनमन योजना में भी शत-प्रतिशत उपलब्धि,रेन वाटर हार्वेस्टिंग में भी राष्ट्रीय पहचान

रायपुर, 30 जनवरी 2026।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने में जिले ने प्रदेश स्तर पर मिसाल कायम की है।

कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में जिले में न केवल आवासों की स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाई गई, बल्कि निर्माण कार्य को भी धरातल पर प्रभावी ढंग से प्रारंभ किया गया। इसके परिणामस्वरूप पीएम आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में जिले ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।

वर्ष 2025-26 के दौरान जिले में कुल 26,843 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 24,313 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। वहीं 20,480 आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा 15,120 आवास प्लिंथ स्तर तक पूर्ण कर लिए गए हैं।

प्लिंथ स्तर निर्माण में राज्य में सर्वाधिक

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 15,120 आवासों का प्लिंथ स्तर तक निर्माण पूर्ण होना राज्य के सभी जिलों में सर्वाधिक है। योजना अंतर्गत 26,439 आवासों के एफटीओ किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश हितग्राहियों के खातों में राशि का सफलतापूर्वक हस्तांतरण किया गया है। अब तक 139 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।

पीएम जनमन योजना में भी शत-प्रतिशत उपलब्धि

पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले में 25 पात्र हितग्राहियों के आवास स्वीकृत कर सभी आवासों का शत-प्रतिशत निर्माण पूर्ण करा लिया गया है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग में राष्ट्रीय पहचान

जल संरक्षण के क्षेत्र में जिले को देश में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। योजना के अंतर्गत 15,260 पूर्ण आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया गया है।इन उपलब्धियों से जिले के हजारों ग्रामीण परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। साथ ही योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति मिलने के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS