बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मेडिकल स्टोर में घुसकर बिक्री की नकदी पार कर गया। पूरी वारदात मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की शिकायत मेडिकल स्टोर के सेल्समैन ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रबेली निवासी आशीष मिश्रा (27) रामकृष्ण हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात उनकी ड्यूटी मेडिकल स्टोर में थी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वे कुछ समय के लिए ताज़ा होने बाहर गए थे। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर को बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दी थी। आशीष ने बताया कि करीब 15 मिनट बाद जब वे लौटकर आए और गल्ले की जांच की तो उसमें रखी नकदी गायब थी। गल्ले में लगभग 15 हजार रुपये रखे थे, जिसमें से 10 हजार रुपये चोरी हो गए थे। चोरी की जानकारी मिलने पर उन्होंने मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की। गार्ड ने बताया कि इस दौरान एक युवक दवा लेने के बहाने मेडिकल स्टोर में आया था। इसके बाद सेल्समैन ने मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। फुटेज में साफ तौर पर एक युवक पीले रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने मेडिकल स्टोर के अंदर आता दिखाई दे रहा है। रिकॉर्डिंग में युवक गल्ले के पास जाकर उसमें रखी नकदी निकालते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। चोरी करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मेडिकल स्टोर के मालिक को दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।
प्रधान संपादक


