Explore

Search

January 31, 2026 7:18 pm

बिना हेलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई, नि:शुल्क हेलमेट वितरित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से की अपील,कहा जीवन अमूल्य है और थोड़ी सी लापरवाही से जीवन खतरे में,हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमों का पालन करे 

नेशनल हाईवे–153 पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश भी 

रायगढ़, 28 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देशन में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग–153 के अंतर्गत ग्राम तेतला में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए।

नेशनल हाईवे–153 पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में चालानी कार्रवाई के उपरांत वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अनिल सोनी एवं ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने स्वयं वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान कर इसके नियमित उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है और थोड़ी सी लापरवाही इसे खतरे में डाल सकती है। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव सहित यातायात थाना एवं थाना पुसौर का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। आयोजन को सफल बनाने में अडानी ग्रुप का विशेष सहयोग रहा।

यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी दिवस महिला समूह के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS