Explore

Search

January 31, 2026 7:25 pm

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत, चालक फरार

बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम बरर में मंगलवार शाम तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


बेलगहना क्षेत्र के ग्राम बरर निवासी केवल पेंद्रो (55) पेशे से किसान थे। मंगलवार की शाम वे रोज़ाना की तरह घर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान कोटा-बेलगहना मार्ग की ओर से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि केवल पेंद्रो सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन को तेज गति से भगाकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने जब सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े किसान को देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां आए दिन तेज रफ्तार भारी वाहन गुजरते हैं। खासकर रात और शाम के समय रेत से भरे वाहन तेज गति से दौड़ते रहते हैं, जिससे ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।

अवैध रेत उत्खनन बना जानलेवा
बरर और करही कछार क्षेत्र में लंबे समय से भारी मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कोटा-बेलगहना मार्ग पर रेत से भरे वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद खनिज और राजस्व अमला कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। अवैध रेत परिवहन के कारण न सिर्फ शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर रेत का अवैध उत्खनन लंबे समय से जारी है। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते पहले भी कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। अब एक किसान की जान चली गई, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब भी मौन हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS