बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तालापारा बजरंग चौक पर शुक्रवार की रात बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई होते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है, वहीं आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तालापारा बजरंग चौक के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क के बीच झगड़ा होने से यातायात भी प्रभावित हुआ और सड़क पर चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मारपीट के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। कई लोग दोनों पक्षों को समझाने और अलग कराने के लिए आगे आए। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए बीच में घुसकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, जिससे मामला और अधिक गंभीर होने से बच गया। हालांकि इस दौरान मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा और सड़क पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया। यह वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।
पुलिस तक पहुंचा वीडियो, अब जुटा रहे जानकारी
सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंच चुकी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। यदि किसी पक्ष की ओर से शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

