बिलासपुर। बेलतरा क्षेत्र के नगपुरा मेला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव के दौरान रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बेलतरा महोत्सव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और बेल्ट से हमला करते साफ नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े दिखाई दे रहे हैं।

रतनपुर क्षेत्र के नगपुरा मेला ग्राउंड में बेलतरा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रविवार को बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में पहले कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद ने कुछ ही पलों में हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। मारपीट के दौरान युवकों ने हाथों के साथ-साथ बेल्ट का भी इस्तेमाल किया। अचानक हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों में दहशत फैल गई। कई लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में जुटे रहे। मारपीट काफी देर तक चलती रही, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात जवानों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन जवानों की संख्या कम होने के कारण वे युवकों को तुरंत काबू में नहीं कर सके। स्थिति बिगड़ती देख कुछ देर बाद अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस बल ने दोनों गुटों के युवकों को किसी तरह अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। मारपीट के चलते कुछ समय के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी बाधित करना पड़ा। इस दौरान किसी दर्शक द्वारा मोबाइल फोन से बनाया गया मारपीट का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जानकारी ली जा रही है। यदि शिकायत मिलती है या वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान होती है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

