Explore

Search

January 19, 2026 1:22 pm

रायपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया अभिनंदन

रायपुर 18 जनवरी 2026। रायपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश कार्यालय में सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा सहित दिलीप साहू, भूपेश जांगड़े एवं दिनेश यदु का पुष्पगुच्छ एवं श्रीरामचरितमानस भेंट कर अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष अनिल पवार उपाध्यक्ष भरत योगी तथा रायपुर जिलाध्यक्ष राम साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब रायपुर एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव संचालन समिति के सदस्य प्रकाश शर्मा प्रशांत शर्मा राम अवतार तिवारी बृजेश चौबे एवं संदीप पौराणिक का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि मोहन तिवारी श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिलाध्यक्ष संभाग अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं तथा वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि मोहन तिवारी का दीर्घ अनुभव और पत्रकार हितों के लिए किया गया संघर्ष उनके नेतृत्व को मजबूत बनाता है, जिससे पत्रकार समाज को लाभ मिलेगा।

प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राइ एवं प्रदेश सचिव रवि शुक्ला ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मोहन तिवारी अपने अनुभव और कार्यशैली के माध्यम से पत्रकार हित में बेहतर कार्य करते हुए रायपुर प्रेस क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

समारोह में प्रकाश शर्मा राम अवतार तिवारी बृजेश चौबे संदीप पौराणिक एवं प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी एवं महासचिव गौरव शर्मा ने पत्रकार हितों से जुड़े अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम का संचालन राम साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अनिल पवार द्वारा किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS