Explore

Search

January 19, 2026 4:18 pm

कोटा विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने विधायक अटल श्रीवास्तव से की सौजन्य मुलाकात

कोटा। संगठन सृजन अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर जिले के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्षों ने मां महामाया के दर्शन उपरांत बिलासपुर पहुंचकर विधायक का आभार व्यक्त किया।

नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों में रतनपुर से सुभाष अग्रवाल, कोटा से अरुण त्रिवेदी एवं बेलगहना से अश्वनी उद्देश्य शामिल रहे। उनके साथ ब्लॉक के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मुलाकात के अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के साथ समन्वय बनाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाले आंदोलनों को आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होता है। जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को मिलकर मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ना चाहिए। उन्होंने सभी से ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों की आत्मा है और इसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा।

इस अवसर पर विधायक ने हाईकमान एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, आनंद जायसवाल, कन्हैया गंधर्व, रतनपुर से शीतल जायसवाल, पार्षद पुष्पकांत कश्यप, मदन कहर, कोटा से जयराज दीक्षित, संजू चौहान, बाबा सोनी, बसंत यादव, मनोज कुर्रे, चोला राम नायक, परमेश्वर मिरी, बेलगहना से अश्वनी कुमार, दरियाधनी राम प्रजापति, देव लाल पोर्ते, धर्मराज पुरी, श्रीपाल, हरिश्चंद्र यादव, लखन सिंह, देव सिंह मरावी, पवन सिंह मरावी, चितरंजन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, मनमोहन दास, जयकरण दास, ईश्वर सिंह एकराय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS