बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड स्थित एक होटल के बाहर विधि छात्र से मारपीट कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा निवासी अर्णव मिश्रा (19) विधि प्रथम वर्ष का छात्र है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने दोस्त शुभम माखीजा के साथ कार से रायपुर रोड स्थित होटल शिवा इन खाना खाने गया था। दोनों खाना खाने के बाद रात करीब 11.30 बजे होटल से बाहर निकलकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान होटल के बाहरी गेट के पास पहले से खड़े कुछ युवक अर्णव के पास आ गए। उनमें से एक युवक ने पीले रंग की हुडी जैकेट पहन रखी थी। आरोप है कि उक्त युवक ने अर्णव से शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अर्णव ने पैसे देने से मना किया तो वहां मौजूद अन्य युवकों के साथ मिलकर आरोपी ने उसके साथ हाथ-झापड़ से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने अर्णव की पेंट की पीछे की जेब में रखे 900 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी उसे लगातार धमकाते रहे। आरोपियों में से एक ने अपना नाम अविनाश शर्मा बताया और खुद को चकरभाठा क्षेत्र का निवासी बताया। वहीं, जब अर्णव के साथ मौजूद उसका दोस्त शुभम माखीजा बीच-बचाव करने आगे आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित अर्णव मिश्रा ने चकरभाठा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट और लूट का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

