Explore

Search

January 19, 2026 1:05 pm

सिक्योरिटी गार्ड से लूट के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की वारदात में पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 800 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आदेशानुसार उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि वांबे अटल आवास, कोनी निवासी तामेश्वर सोनी निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। घटना वाले दिन वह ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जब वे फारेस्ट कार्यालय के सामने कच्ची सड़क पर पहुंचे, तभी तीन युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी। जैसे ही उन्होंने मोटरसाइकिल की गति कम की, तभी आरोपियों ने वाहन का हैंडल पकड़कर उन्हें नीचे गिरा दिया। आरोप है कि इसके बाद तीनों युवकों ने तामेश्वर सोनी के साथ मारपीट की और उनके पर्स में रखे 11 हजार रुपये नकद व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने साथियों कुलदीप उर्फ क्विंटल उर्फ संजय वंशकार (20) और श्रवण उर्फ नानू कौशिक (19), दोनों निवासी इमलीपारा सरकंडा, के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। लक्ष्मण वंशकार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने फरार दोनों आरोपी की तलाश तेज की। शुक्रवार की रात सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी कुलदीप और श्रवण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि लूटी गई रकम का अधिकांश हिस्सा खाने-पीने में खर्च कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से शेष 800 रुपये नकद जब्त किए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS