Explore

Search

January 19, 2026 3:11 pm

पड़ोसियों की पूछताछ पर भड़के युवक, महिलाओं से की मारपीट, युवती समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना रोड स्थित अन्नपूर्णा विहार कॉलोनी में संदिग्ध युवकों के घर आने-जाने को लेकर हुई पूछताछ के बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि पूछताछ करने पर युवती और उसके साथ आए युवकों ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा विहार कॉलोनी निवासी सुशीला चौहान ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सुशीला ने बताया कि उसके घर के पास रहने वाली काजल तिवारी के घर कुछ युवक आए हुए थे। देर शाम युवकों की आवाजाही को देखकर सुशीला चौहान और मोहल्ले की अन्य महिलाएं काजल तिवारी के घर पहुंचीं और शांति से पूछताछ की कि युवक कौन हैं और किस उद्देश्य से आए हैं। आरोप है कि पूछताछ से नाराज होकर काजल तिवारी और उसके साथ आए युवक रितेश यादव (18) निवासी बैमा-नगोई तथा संजय उर्फ सोनू मरावी (19 वर्ष) निवासी बिरकोना ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने महिलाओं को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो काजल तिवारी और उसके साथियों ने मिलकर सुशीला चौहान के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुशीला चौहान को चोटें आईं। घटना के बाद घायल महिला ने कोनी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल युवती काजल तिवारी और दोनों युवकों रितेश यादव एवं संजय उर्फ सोनू मरावी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक और आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS