Explore

Search

January 19, 2026 1:20 pm

बीजापुर मुठभेड़ में चार माओवादी ढेर, एक महिला कैडर शामिल,नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात माओवादी कैडर DVCM दिलीप बेड़जा मारा गया

मुठभेड़ स्थल से AK-47 व .303 राइफल बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक एक महिला नक्सली कैडर सहित कुल चार माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से AK-47 और .303 राइफल जैसे ग्रेडेड हथियार भी जब्त किए गए हैं। क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि माओवादियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 17 जनवरी को सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। अभियान के दौरान सुबह से ही संयुक्त बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।

उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर तक दो माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए थे। इसके बाद शाम के समय पुनः हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित दो और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। इस प्रकार अब तक कुल चार माओवादी कैडरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने कहा कि दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद डीआरजी, कोबरा एवं एसटीएफ के जवान उच्च अनुशासन रणनीतिक दक्षता और अद्वितीय साहस के साथ सशस्त्र माओवादी कैडरों के विरुद्ध अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

प्रारंभिक पहचान में संकेत मिले हैं कि मृत माओवादी कैडरों में से एक नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात माओवादी कैडर DVCM दिलीप बेड़जा है। अन्य मारे गए माओवादियों के भी इसी एरिया कमेटी से जुड़े होने की संभावना है, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में फिलहाल सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है। अभियान के पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी पृथक रूप से साझा की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS