बिलासपुर।एसईसीएल की सामाजिक एवं महिला कल्याण गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्रद्धा महिला मण्डल ने अपने सेवा और समर्पण के 20 वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर वसंत क्लब, एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्तरदायित्व और रचनात्मक सहभागिता की झलक देखने को मिली।
समारोह में एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न संचालन क्षेत्रों से लगभग 200 महिला सदस्यों की भागीदारी ने मण्डल की संगठनात्मक मजबूती और सक्रियता को रेखांकित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन रहीं, जबकि उपाध्यक्षागण श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन श्रीमती इप्सिता दास श्रीमती हसीना कुमार श्रीमती विनीता जैन एवं श्रीमती शुभश्री महापात्र विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की वार्षिक पत्रिका श्रद्धा संगिनी का विमोचन किया गया। अपने संबोधन में श्रीमती शशि दुहन ने कहा कि मण्डल की दो दशक की यात्रा केवल आयोजनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सामाजिक चेतना जगाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत पीपीटी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण शिक्षा स्वच्छता कौशल विकास, स्वरोजगार एवं महिला स्वावलंबन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई जिससे मण्डल के सतत सामाजिक प्रयासों की व्यापकता सामने आई।

समारोह में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। श्रद्धा महिला मण्डल का 20वां स्थापना दिवस न केवल उत्सव का अवसर रहा बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को भी मजबूती से उजागर करता नजर आया।
प्रधान संपादक

