बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में दिनदहाड़े सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी व सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि चांटीडीह स्थित अवस्थी गली में रहने वाली ईतवारा यादव (59) रोजाना की तरह चना-मुर्रा बेचकर अपनी आजीविका चलाती हैं। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह अपने मकान में ताला लगाकर ईरानी मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल के पास चना-मुर्रा बेचने चली गई थीं। दोपहर करीब 12 बजे जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कुंडी भी क्षतिग्रस्त है। दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे की दीवार पर लगी खुंटी में टंगे थैले में रखे एक लाख 15 हजार रुपये नकद गायब थे। इसके अलावा नकली सोने के कंगन भी चोरी कर लिए गए थे। पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस मकान में पीड़िता रहती है, उसी मकान के ऊपर के कमरे में जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा निवासी हरीशचंद्र देवांगन उर्फ हरि (32) रहता है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा। कड़ाई से पूछने पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की पूरी नकद राशि और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रधान संपादक

