Explore

Search

January 19, 2026 4:20 pm

मकर संक्रांति पर श्री संस्कार फाउंडेशन ने वृद्धजनों संग मनाया सेवा उत्सव

बिलासपुर।नरसेवा ही नारायणसेवा की भावना को आत्मसात करते हुए श्री संस्कार फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों एवं मातृशक्ति से भेंट की। संस्था के सदस्यों ने वरिष्ठजनों का हालचाल जाना तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसे इस सेवा कार्य का सबसे बड़ा संबल बताया गया।

इस अवसर पर वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई। वरिष्ठजनों के लिए तिल के लड्डू, मिठाई एवं फलों का वितरण किया गया, जिससे आश्रम परिसर में उत्सव और अपनत्व का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष सोनिया साहू ने कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहना और मानवीय मूल्यों को जीवंत बनाए रखना ही जनसेवा का सच्चा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के अनुभव और आशीर्वाद समाज के लिए अमूल्य धरोहर हैं।

इस सेवा कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों में रश्मि दीक्षित श्वेता सिंह पुष्पा साहू निहारिका चटर्जी, राजकुमारी द्विवेदी, अमरजीत सिंह टुटेजा सहित समाजसेवी चंचल सलूजा उपस्थित रहे। सभी ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS