बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में दिनदहाड़े सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत सामान चोरी कर लिया। घटना के समय मकान मालकिन रोज की तरह रोजगार के लिए बाहर गई हुई थीं। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

सरकंडा के चांटीडीह स्थित अवस्थी गली में रहने वाली ईतवारा यादव (59) चना-मुर्रा बेचकर अपनी आजीविका चलाती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार 15 जनवरी की सुबह करीब सात बजे वह अपने मकान में ताला लगाकर चना-मुर्रा बेचने के लिए ईरानी मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल के पास गई थीं। रोज की तरह वह दोपहर करीब 12 बजे वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला गायब था और कुंडी टूटी हुई थी। महिला ने जब दरवाजा खोलकर घर के भीतर प्रवेश किया तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और अन्य संदूक भी खंगाले गए थे। कमरे की दीवार पर लगी खुंटी में टंगे थैले में रखे एक लाख 15 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। इसके अलावा चोरों ने घर में रखे नकली सोने के कंगन भी अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दिन के समय सूने मकान को निशाना बनाए जाने की इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
प्रधान संपादक

