Explore

Search

January 19, 2026 4:18 pm

बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई, शिकायतों का हुआ निराकरण, एसएसपी ने दिया इनाम

बिलासपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एसएसपी रजनेश सिंह ने बुधवार की रात सरकंडा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने के दस्तावेज का अवलोकन किया और विवेचकों से लंबित एवं प्रचलित मामलों की केस डायरी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अपराधों के खुलासे और शिकायतों के प्रभावी निराकरण पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई, अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र समाधान को लेकर सराहना की। बेहतर और अनुशासित कार्यप्रणाली के लिए उन्होंने थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की। एसएसपी ने सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक व्यास नारायण बनाफर, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण लाल, प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री एवं विजय पांडेय, आरक्षक लाल बहादुर कुर्रे, रविशंकर ध्रुव, नमित सोनी, योगेश यादव और निलेश प्रधान को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेष सिंह भी उपस्थित रहे। एसएसपी के इस निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में उत्साह देखा गया और थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया।

पीड़ितों से किया सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ितों से भी सीधे संवाद किया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों में थाना प्रभारी को तत्काल व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने थाने में शिकायत जांच प्रक्रिया, पासपोर्ट सत्यापन एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों की भी समीक्षा की। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएं, ताकि नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS