बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को गुजरात के मेमाबाद से बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि कोनी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग जुलाई माह में बिना बताए घर से चली गई थी। परिजन ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद नाबालिग की मां ने नौ जुलाई को कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान परिजन से पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग का संपर्क कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू निवासी सुबोध मधुकर (23) से था। पुलिस ने युवक की तलाश की तो जानकारी मिली कि वह भी अपने घर से गायब है। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और अन्य माध्यमों से युवक की लोकेशन की जानकारी जुटाई।
जांच में पता चला कि आरोपी युवक गुजरात के मेमाबाद क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर रहा है और नाबालिग को अपने साथ रखा हुआ है। जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम गुजरात रवाना की गई। वहां पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया।
नाबालिग के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाबालिग को परिजन के हवाले किया गया। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है।
प्रधान संपादक

