Explore

Search

January 19, 2026 5:00 pm

एसआईआर में गड़बड़ी की जांच की मांग पर कलेक्टर से मिले कांग्रेसजन,कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन, कहा-शिकायत सीईओ रायपुर को भेजी जाएगी

बिलासपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर में गड़बड़ी के मामले को लेकर कांग्रेसजनों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधि मंडल में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, पार्षद तथा ब्लॉक अध्यक्ष शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर में हो रही त्रुटियों का मुद्दा उठाते हुए तत्काल जांच की मांग की।कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरा प्रकरण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ रायपुर को भेजकर जांच कराई जाएगी।

कांग्रेस नेता विजय केशरवानी के नाम की गलत मैपिंग का मामला उठा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने बताया कि कांग्रेस नेता विजय केशरवानी जन्म से बिलासपुर निवासी हैं। उन्होंने हमेशा बिलासपुर में ही मतदान किया है और विधानसभा, लोकसभा व निकाय—तीनों चुनावों में उनका नाम बिलासपुर की मतदाता सूची में रहा है।

गंगोत्री ने कहा कि एसआईआर फार्म के दौरान 2003 की वोटर लिस्ट में केशरवानी का नाम बिलासपुर में दर्ज है, इसके बावजूद उनका नाम भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक-54 की मतदाता सूची में पाया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि मैपिंग में गंभीर त्रुटि हुई है।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जब तक कोई मतदाता स्वयं स्थान परिवर्तन नहीं करता, तब तक उसका नाम किसी अन्य जिले या वार्ड में कैसे स्थानांतरित किया जा सकता है?

कलेक्टर ने जांच का भरोसा दिलाया

कलेक्टर ने कांग्रेसजनों से कहा कि शिकायत को सीईओ रायपुर कार्यालय भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने मोहल्लों में एसआईआर प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का भी विवरण दिया और सुधार की मांग की।

एसआईआर में गंभीर चूक, सतर्कता जरूरी-विजय केशरवानी

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि यदि इसी प्रकार की गलतियां हो रही हैं तो यह गंभीर लापरवाही है।उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थक मतदाताओं के नामों को इधर-उधर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रुटि स्वीकार कर उनके नाम को पुनः बिलासपुर में जोड़ दिया गया है, फिर भी भाजपा उनके इपिक नंबर को लेकर भ्रम फैला रही है।उन्होंने सवाल उठाया कि यदि भिलाई की मतदाता सूची में गलत इपिक नंबर जोड़ा गया था तो इसकी जिम्मेदारी भी निर्वाचन कार्यालय की है, और यह समझ से परे है कि आखिर यह गड़बड़ी कैसे हुई।

मतदाता की मैपिंग एक स्थान पर ही संभव-विजय पांडे

पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि किसी मतदाता का नाम एक समय में केवल एक ही स्थान पर मैप किया जा सकता है।भिलाई में किए गए मैपिंग को निरस्त किए बिना बिलासपुर में नाम दोबारा जुड़ ही नहीं सकता था।यह स्पष्ट संकेत है कि वोटर सूची में भारी लापरवाही हुई है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, शहर अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे, नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, प्रवक्ता ऋषि पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ शाहू, राजेंद्र धीवर, गीतांजलि कौशिक, जावेद मेनन, विनोद शाहू, पार्षद शहजादी कुरैशी, अमित भारती, इब्राहिम खान, मनहरण कौशिक, मोहन श्रीवास, सुनील सोनकर, रामा बघेल, जुगल किशोर गोयल, ओम कश्यप, अनीता हिमांशु कश्यप सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS