Explore

Search

January 19, 2026 6:38 pm

नए औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे उद्योगपति, देखी सुविधाएं, जानी समस्या

बिलासपुर। सेलर में सीएसआईडीसी की ओर से बनाए गए नए औद्योगिक क्षेत्र का गुरुवार को उद्योगपतियों ने भ्रमण किया। इस दौरान उद्योगपतियों ने वहां उपलब्ध प्लाट और सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही वहां उद्योग लगाने आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए सड़क की भी जानकारी ली।

उद्योगपति हरीश केडिया की पहल पर गुरुवार को शहर के उद्योगपति लिंक रोड स्थित उद्योग भवन में एकत्र हुए। यहां से उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ सेलर स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने नए क्षेत्र तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को दिखाया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मौके पर उपलब्ध प्लाट की जानकारी दी। साथ ही यहां लग सकने वाले उद्योगों के संबंध में बताया। उद्योगपतियों ने अधिकारियों से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और बिजली पहुंच गई है। वहां नालियां और पानी की सुविधा उपलब्ध है। उद्योगपतियों ने वहां तक पहुंचने के लिए सड़क की भी जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि नए पहुंच मार्ग के लिए प्रपोजल भेज दिया गया है। जल्द ही मटियारी की ओर से नया पहुंच मार्ग बन जाने की बात कही गई।

एक पुल या एक किलोमीटर की सड़क से आधी हो जाएगी दूरी
सेलर में 100 एकड़ जमीन में 144 प्लाट तैयार हैं। यहां 16 प्लाट बुक हो चुके हैं। नए औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपति आवेदन कर रहे हैं। यहां तक ट्रांसपोर्ट के भारी वाहनों को पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। अधिकारियों ने बताया कि झलमला की ओर से नाले में महज एक पुल बन जाने से यह औद्योगिक क्षेत्र शहर से केवल 18 किलोमीटर की दूरी पर है। फिलहाल यहां पहुंचने के लिए करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं, सेलर की ओर से महज एक किलोमीटर की सड़क बन जाने से यह क्षेत्र मटियारी बेलतरा मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। दोनों ही प्रपोजल सरकार के पास भेजा जा चुका है।

इनकी रही उपस्थिति
सेलर स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उद्योग संघ के अध्यक्ष सतीश शाह, महासचिव शरद सक्सेना, उपाध्यक्ष शिव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गांधी, कोषाध्यक्ष राम सुखीजा, दिनेश भूतड़ा, प्रकाश त्रिवेदी, धर्मेंद्र पटेल, पूरन सिदारा, यज्ञदत्त, मनीष कुमार, ठाकुर उपस्थित थे। वहीं, उद्योग विभाग की ओर से सीएसआईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक सीआर टेकाम, महाप्रबंधक संतोष ध्रुव, प्रबंधक पवन ओझा, संतोष पांडे, श्रीधर राव, जेई गणपति पटेल मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS