बिलासपुर। शहर में शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बोड़सरा ओवरब्रिज पर हुई, जहां कोलडीपो में काम करने वाले एक युवक का शव क्षतिग्रस्त बाइक के साथ मिला। प्रारंभिक जाँच में पुलिस ने अनुमान जताया है कि युवक को अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मारी होगी। दूसरी घटना हाईवे पर हुई, जिसमें सांवाताल निवासी एक कोटवार की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिर्री क्षेत्र के झल्फा में रहने वाले शोएब खान (40) कोलडीपो में कार्यरत थे। वे शुक्रवार सुबह रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे। काम पूरा कर देर रात वे अपनी बाइक से पेंड्रीडीह चौक की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बोड़सरा ओवरब्रिज पर उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पास में पड़ी उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी, जिससे टक्कर की आशंका और मजबूत होती है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया। जाँच टीम का अनुमान है कि किसी भारी वाहन ने तेज रफ्तार में युवक की बाइक को पीछे से टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही ओवरब्रिज से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी जुटा रही है, ताकि दुर्घटनाकारित वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों को भी फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा जा रहा है।
सांवाताल कोटवार की मौत
शुक्रवार रात हाईवे पर सांवाताल निवासी रविदास मानिकपुरी (45) सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविदास मानिकपुरी गांव के कोटवार थे और बिलासपुर की ओर जा रहे थे। हिर्री थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की परिस्थितियों की जाँच की जा रही है।
प्रधान संपादक





