बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती को भगाकर ले जाने और बाद में घर में घुसकर महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा क्षेत्र में रहने पहले युवती को भगाकर ले गया, फिर घर में घुसकर महिला पर किया हमलावाले परिवार की एक युवती को चिचिरदा निवासी कैलाश सूर्यवंशी कुछ दिन पहले भगाकर ले गया था। युवती के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और काफी खोजबीन के बाद युवती को ढूंढकर वापस घर ले आए। घर लौटने के बाद परिजनों ने सुरक्षा और देखभाल के मद्देनज़र युवती को उसकी एक रिश्तेदार महिला के घर रहने के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा युवती को वापस ले आने से नाराज आरोपी कैलाश सूर्यवंशी बुधवार को युवती की तलाश में रिश्तेदार के घर पहुंच गया। घर के बाहर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग गया। परिजन और महिला ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ ही देर बाद स्थिति फिर से गंभीर हो गई। कुछ समय बाद आरोपी दोबारा उसी घर पहुंचा और इस बार उसने आक्रामक रूप ले लिया। आरोपी सीधे घर के अंदर घुस गया और वहां मौजूद महिला पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। घायल महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। होश में आने पर महिला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैलाश सूर्यवंशी के खिलाफ मारपीट, घर में घुसपैठ और गाली-गलौज सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है और घटना में इस्तेमाल लोहे के रॉड की तलाश भी की जा रही है।
प्रधान संपादक

