बिलासपुर। पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ तब ले लिया जब मध्यस्थता के लिए पहुंचे युवकों पर कबाड़ी ने अपनी पालतू कुतिया छोड़ दी। कुतिया के हमले में एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कतियापारा निवासी सुमित कुशवाहा (28) ड्राइवर हैं। शनिवार की रात वे अपने दोस्तों आलोक और रिंकू के साथ पुराने बस स्टैंड के पास स्थित कबाड़ी दुकान संचालक राजू साहू से मिलने पहुंचे थे। तीनों युवक राज उर्फ दादू के साथ हुए विवाद को लेकर कबाड़ी से बातचीत करने आए थे, ताकि मामले का समाधान निकाला जा सके। बताया गया कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। इसी दौरान कबाड़ी राजू साहू ने गुस्से में अपनी पालतू कुतिया को युवकों पर छोड़ दिया। अचानक हुए हमले से तीनों युवक घबरा गए और भागने लगे। कुतिया ने भौंकते हुए सुमित का पीछा किया और कमर के नीचे दाहिनी ओर काट लिया। इससे सुमित घायल हो गया। साथी युवकों की मदद से वह किसी तरह वहां से बचकर दूर पहुंचे। इसके बाद सुमित ने थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि कबाड़ी ने जानबूझकर उन पर कुतिया छोड़ी, जिससे उसे चोट आई है। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरी ओर, कबाड़ी राजू साहू ने भी पुलिस में लिखित शिकायत दी है। उसका आरोप है कि राज और उसके साथी दुकान में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। उसने कहा कि विवाद के दौरान युवकों ने उसे धमकाया और दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कबाड़ी की शिकायत भी दर्ज कर ली है।
प्रधान संपादक





