Explore

Search

October 23, 2025 12:38 am

एसडीओपी नूपुर के निर्देश पर कोटा पुलिस की कार्रवाई में 9 जुआरी गिरफ्तार,69,300 नगद, तीन कारें और 10 मोबाइल जब्त

बिलासपुर। कोटा थाना पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 69,300 नगद, तीन कारें और दस मोबाइल फोन जब्त किए हैं।उक्त कार्रवाई एसडीओपी कोटा के निर्देश पर की गई ।

जानकारी के अनुसार कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लमेर स्थित संतोष कश्यप के फार्म हाउस में कुछ व्यक्ति रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसडीओपी के निर्देश पर कोटा थाने के प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने अपनी टीम के साथ टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां नौ लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों में गिरीश कश्यप  उधो कश्यप मनोज कश्यप मिश्रीलाल कश्यप कमलेश कश्यप चन्द्रकांत शर्मा संतोष कश्यप राम पटेल और विजय सिंह ठाकुर शामिल हैं,सभी आदतन जुवारी है पहले भी कई बार जुआ खेलते हुए पकड़े जा चुके है ।

पुलिस ने मौके से 69,300 नकद तीन चारपहिया वाहन और दस मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

कोटा थाने के टी आई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS