जशपुर ।बागबहार थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
रामप्रताप यादव के घर छापा, सोफा-कूलर-स्कॉर्पियो में छुपा रखा था गांजा

24 अगस्त 2025 को थाना बागबहार पुलिस ने निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के ग्राम कुकरगांव स्थित घर पर छापा मारा था। पुलिस को देखते ही रामप्रताप, उसकी पत्नी, बेटी और बहू ने विवाद करते हुए घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने विधिवत ताला तोड़कर तलाशी ली, तो सोफे, कूलर और स्कॉर्पियो वाहन से 16 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई।
इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और एक स्कूटी भी जब्त की गई थी। उसी दिन मुख्य आरोपी रामप्रताप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस की लगातार तलाश के बाद उड़ीसा से पकड़े गए आरोपी


रामप्रताप यादव की पत्नी गुलाबी यादव बेटा नूरपति यादव और बहू शांति उर्फ नूरो बाई घटना के बाद से फरार थे।पुलिस लगातार आरोपियों की पता-साजी कर रही थी और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।इसी बीच 10 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों सुंदरगढ़ उड़ीसा जिले के ग्राम वलींगा में छिपे हुए हैं।
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना बागबहार की टीम ने उड़ीसा पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया और जशपुर लाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुख्य सप्लायर की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा रायगढ़ जिले के एक व्यक्ति से बिक्री हेतु लाया गया था। पुलिस ने उस संदिग्ध की पहचान कर ली है, जो फिलहाल फरार है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी ने कि टीम की सराहना
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एएसआई रामप्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक लव चौहान, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक पवन पैंकरा और अजय खेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी बोले नशे के कारोबार में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा पुलिस ने बागबहार क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अन्य आरोपी फरार है जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।

प्रधान संपादक




