Explore

Search

December 7, 2025 4:32 am

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में दुर्गा विसर्जन रैली के दौरान कड़ा एक्शन, 1500 कड़ा जप्त ,8 पर कार्रवाई

आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत शहर में ध्वनि प्रदूषण एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु चला अभियान

बिलासपुर। दुर्गा विसर्जन रैली के दौरान कानून व्यवस्था और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की है। सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने लगभग 1500 कड़ा जप्त किए और 8 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत शहर में ध्वनि प्रदूषण एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु यह अभियान चलाया गया। अभियान की निगरानी एएसपी सिटी राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी आईपीएस गगन कुमार द्वारा की गई।

डी.जे. साउंड सर्विस वालों पर कड़ी कार्रवाई

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुर्गा विसर्जन रैली के दौरान साउंड सिस्टम की विशेष चेकिंग की।

अत्यधिक तेज आवाज़ में डीजे साउंड बजाकर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 6 साउंड सर्विस संचालकों पर धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई —

1. साहिल साउंड सर्विस, बिलासपुर

2. छेदी साउंड सर्विस, बिलासपुर

3. विशाल जोन सर्विस, चकरभाठा

4. हर्ष म्यूजिक साउंड सर्विस, चांटीडीह

5. ईगल पावर साउंड सर्विस, सरकंडा

6. खाटू श्याम साउंड सर्विस, लाल खदान

अन्य कार्रवाई

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस ने रैली के दौरान अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी त्वरित कार्रवाई की

• लगभग 1500 कड़ा उतरवाकर जप्त किए गए।

• कैलाश साहू (19 वर्ष) निवासी करगी रोड, कोटा से एक बटनदार चाकू बरामद कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई।

• 03 व्यक्तियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश।

• 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126, 135(2) बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज।

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने कहा शांति एवं अनुशासन प्राथमिकता

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने कहा कि दुर्गा विसर्जन के अवसर पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर शहर में शांति, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS