रायपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी मेहनत और निडर कार्यशैली से नई पहचान बना रहे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्टेट हेड अजीत यादव को ‘बेस्ट स्टेट हेड उत्कृष्ट पत्रकारिता’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें अखबार के 10वें स्थापना दिवस पर जांजगीर ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अखबार के प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री ने अजीत यादव की पत्रकारिता और समर्पण की सराहना की। सम्मानस्वरूप उन्हें शाल, श्रीफल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
पत्रकारिता में बुलंद सफर

रायपुर–मुंगेली से निकलकर पत्रकारिता को करियर बनाने वाले अजीत यादव का सफर 13 वर्षों से अधिक का है। 2016 से वे लगातार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जुड़े हुए हैं। जिला ब्यूरो और संभाग ब्यूरो से होते हुए आज वे अखबार के युवा स्टेट हेड बने हैं।
खोजी पत्रकारिता में पहचान

अजीत यादव को इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने प्रदूषित नदियों की स्थिति जनप्रतिनिधियों की विदेश यात्राएं फर्जी जर्नल्स का सच एलआईसी की लैप्स पॉलिसियां राजनेताओं को दी गई मानद डिग्रियां और बैंकों की गड़बड़ियों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रिपोर्टिंग की है।
सामाजिक और संगठनात्मक भूमिका
पत्रकारिता के साथ-साथ अजीत यादव अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश संगठन मंत्री भी हैं। सामाजिक और मानवीय विषयों पर उनका लेखन उन्हें विशिष्ट पहचान दिलाता है।
समारोह में गणमान्य हस्तियाँ
कार्यक्रम में विधायक व्यास कश्यप कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज व्यास कश्यप नीति आयोग के संयुक्त संचालक विजय पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मान पर प्रतिक्रिया
सम्मान पाकर अजीत यादव भावुक हुए और इसे अपने माता-पिता गुरुओं पत्नी अनामिका यादव और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार को समर्पित किया। उन्होंने प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री का विशेष आभार व्यक्त किया।

प्रधान संपादक




