बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल नवयुवक समिति ने रविवार को अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। समाज के 75 से अधिक युवक-युवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। जुटाए गए 75 यूनिट ब्लड जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे।

शिविर के मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए, इससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि दाता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। उन्होंने अग्रवाल समाज की युवाओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और जल बचाओ जैसी पहलों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि आईएमए के डॉ. गोविंद दीक्षित ने भी समाज के इस प्रयास की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एल. भांजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरीशंकर असाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बब्बर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक मेहता एमडी मेडिसिन डॉ. जी.के. मित्तल सहित 15 से अधिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। करीब 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया। जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव वर्मा ने भी विशेष योगदान दिया। शिविर में कई लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

समिति पदाधिकारियों ने अतिथियों और सभी चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौ सेवा एवं अंताक्षरी कार्यक्रम

इसी क्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य मंगतराम अग्रवाल के नेतृत्व में गौशाला श्रीकृष्ण धाम नारियल कोठी दयालबंद में गौ सेवा की गई और 56 भोग अर्पित किए गए।

वहीं, रविवार 7 सितंबर को शाम 6 बजे ग्रैंड लोटस रायपुर रोड में अग्रसेन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अमित कुमार आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर एवं आईपीएस पूजा कुमार शामिल होंगी। कार्यक्रम में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और लकी ड्रॉ भी रखा गया है।

प्रधान संपादक

