Explore

Search

October 23, 2025 10:41 am

ऑपरेशन आघात के तहत गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने उड़ीसा से एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन आघात के तहत की है ।

एएसपी जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पुरस्तम बारीक निवासी ग्राम टटरकिला थाना बानसुनी जिला बोधा उड़ीसा का रहने वाला है ।

एएसपी ने बताया कि सोलह फरवरी को चौकी कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार CG10BE3848 में उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाया जा रहा है। पुलिस ने ग्राम राजाआमा में घेराबंदी कर चैतन्य यादव निवासी बरखुरिया थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से 98 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया था।

पूछताछ में चैतन्य यादव ने बताया था कि उसने गांजा उड़ीसा प्रदेश में रहने वाले पुरस्तम बारीक से खरीदा था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। सायबर टीम की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि पुरस्तम अपने गांव टटरकिला में मौजूद है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और जशपुर लाकर गिरफ्तार किया।

एएसपी सोनी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है और कहा कि उसकी चैतन्य यादव से व्हाट्सएप पर बातचीत होती थी तथा उसी ने गांजा उपलब्ध कराया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20(बी)(2)(सी), 8, 9 और 29 के तहत मामला दर्ज है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल 

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव आरक्षक बूटा सिंह अभय चौबे और पुस्तम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एएसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS