Explore

Search

August 8, 2025 6:31 pm

बदहाल सड़क को लेकर हाई कोर्ट में शपथ पत्र के साथ अफसरों ने दी जानकारी

बिलासपुर। प्रदेश की खस्ता हाल सड़कों को लेकर हाई कोर्ट ने दो जनहित याचिका पर एकसाथ सुनवाई चल रही है। डिवीजन बेंच के निर्देश पर जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने शपथ पत्र पेश कर जानकारी दी है। अधिकारियों ने शपथ पत्र में बताया कि सड़कों की मरम्मत व निर्माण का काम शुरू हो चुका है और कई सड़कों की मरम्मत पूरी भी हो गई है।

मीडिया में प्रकाशित खबरों को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने संज्ञान लेकर जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई शुरू की। हाई कोर्ट ने प्रशासनिक स्वीकृति और राशि मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई थी। साथ ही संबंधित अधिकारियों से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा था। 16 जुलाई को दिए गए आदेश के परिपालन में लोक निर्माण विभाग के सचिव और बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त ने शपथ पत्र पेश कर बताया कि शनिचरी, पत्रकार कॉलोनी रोड की मरम्मत की गई है। पीडब्ल्यूडी के सचिव ने बताया कि गांधी चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, कोनी रोड, पत्रकार कॉलोनी और शनिचरी रपटा मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली गई है।

मनियारी नदी के जर्जर पुल की स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 11 जुलाई को मरम्मत के लिए 64 लाख मंजूर किए हैं। 17 जुलाई को टेंडर जारी कर दिया गया। इच्छुक ठेकेदारों से 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने जानकारी दी है कि गांधी चौक से तारबाहर चौक तक 1.10 किमी सड़क के लिए 259.62 लाख की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। टेंडर भी जारी हो गया है, पर बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, नेहरू चौक से दरीघाट तक 10.70 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 3209.15 लाख की राशि 22 मई को स्वीकृत की गई है। ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर ने शपथ पत्र पेश कर बताया कि 49 सड़कें निगम के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। जोन 3, 4, 5 और 7 की कई सड़कों पर डब्ल्यूएमएम और पैचवर्क का काम पूरा हो चुका है। मानसी गेस्ट हाउस से अपोलो अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर काम चल रहा है। वहीं सकरी से उसलापुर ओवरब्रिज तक स्ट्रीट लाइट, नाली और डिवाइडर का काम पूरा हो गया है। बारिश के बाद डामरीकरण का काम किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS